an attempt to poetry
ख्वाबोँमें परछाइयाँ इधर भी है उधर भी ।
बेतुकी कहानियाँ इधर भी है उधर भी॥
बस फासलेँ है ये और कुछ नहीं ।
मख़मली तनहाइयाँ इधर भी है उधर भी॥
कौन कहता है, जल्दबाज़ी की हमने?
सोच की गहराईयाँ इधर भी है उधर भी ॥
कुछ राज़ तो है जो कह नहीं सकते ।
कुछ बेताबीयाँ इधर भी हैं उधर भी ॥
ख्वाबोँमें परछाइयाँ इधर भी है उधर भी ।
चुपचाप किलकारीयाँ इधर भी है उधर भी ।
कैसे जान पाए क्या छूपा कमबख्त दिलमें?
बातोँमेँ नरमाइयाँ इधर भी है उधर भी ।
खामोश मनमें बैठे बैठे
कभी गूँजती शहनाईयाँ इधर भी है उधर भी ॥
.............................. ...
This, and next 2 posts are actually taken from my fb notes,where I'd posted them some time back, as I didn't have much to post so i brought them here.
ReplyDelete